हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने पिछले दिनों अंतर महाविद्यालयीन युवा उत्सव के नतीजे घोषित किए हैं। शास्त्रीय संगीत में नुपूर संजना दास प्रथम रहीं तो शास्त्रीय नृत्य में ऐश्वर्या कुर्म। तात्कालिक भाषण में प्रेरणा शर्मा, वाद-विवाद में आरिफा सिद्दिकी व रजनीत कौर, ऑन दी स्पॉट पेंटिंग और कोलाज में अभिषेक शर्मा, पोस्टर में बनाने में वर्षा यादव, रंगोली में लेखराम पटेल, मेहंदी में आदित्य और सुगम संगीत में शुचिता ठाकुर प्रथम रहीं। इसी तरह समूह गायन में
श्रीशंकराचार्य कॉलेज, लोक नृत्य इंटर यूनिवर्सिटी में जाने
में गर्ल्स कॉलेज और प्रश्नोत्तरी में कल्याण कॉलेज की टीम ने बाजी मारी। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि सभी विजेता प्रतिभागियों को 16 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा पुरस्कृत करेंगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधा में प्रतिभागियों की प्रतिभा का आंकलन करने के लिए विषय विशेषज्ञों को बुलाया गया था। अफसरों की ड्यूटी बतौर पर्यवेक्षक लगाई गई थी। सभी स्थानों से नतीजे आने के बाद प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों के नाम घोषित किए गए।
का मिलेगा मौका विजेता प्रतिभागियों को कर्नाटक में होने वाली इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में हेमचंद यादव विवि का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। आने वाले दिनों में युवा उत्सव के लिए टीम वहां भेजी जाएगी। बेहतर प्रतिभागी वहां जाएं और छत्तीसगढ़ के साथ हेमचंद विवि का नाम रोशन करें, उसी उद्देश्य से इस बार अंतर महाविद्यालयीन युवा उत्सव का आयोजन किया गया। निर्णायकों ने अपने पैमाने पर प्रतिभागियों की कला देखी और उसके बाद अपना फैसला विवि में जमा किया।
लोनि. गर्ल्स और प्रश्नोत्तरी में कल्याण कॉलेज प्रथम लोक नृत्य समूह और जनजाति नृत्य स्पर्धा में गर्ल्स कॉलेज की टीम प्रथम रही तो उतई कॉलेज की टीम दूसरे स्थान पर रही। तीसरे स्थान पर भिलाई महिला महा. और रॉयल कॉलेज राजनांदगांव की टीम संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं। इसी तरह प्रश्नोत्तरी में कल्याण कॉलेज के केतन सिंह, देवेंद्र जंघेल एवं यशवंत कुमार की टीम प्रथम, स्वरूपानंद के संदीप कुमार, विवेक दुबे एवं विवेक शर्मा की टीम दूसरे और रूंगटा कालेज के निकिता, अंचित तथा विमल की टीम तीसरे स्थान पर रही।
मेहंदी और रंगोली स्पर्धा में लड़कों ने मारी बाजी युवा उत्सव के दौरान हुई रंगोली और मेहंदी स्पर्धा में लड़कों ने बाजी मारी। रंगोली में प्रथम रहे अर्जुदा कॉलेज के लेखराम पटेल। दूसरे स्थान पर खान खम्हरिया कॉलेज के लीलाधर कुंभकार और तीसरे स्थान पर दिग्विजय कॉलेज राजनांदगांव की निकिता अम्बादे रही। इसी तरह मेहंदी स्पर्धा में नायर समाजम कॉलेज के आदित्य प्रथम रहे। गर्ल्स कॉलेज की निशि जैन दूसरे और भिलाई महिला महाविद्यालय की श्रिया ताम्रकार तीसरे स्थान पर रहीं।