अछोटी दुर्ग स्थित सांदीपनी एकेडमी के शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आज दिनांक 22/12/2021 को “राष्ट्रीय गणित दिवस” के अवसर पर M.C.Q. (Multiple choice question )प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में परीक्षक के रूप में श्री लोकेश देवांगन (सहायक प्राध्यापक ) तथा सुश्री नेहा कुम्भार (सहायक प्राध्यापिका) रहे, प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अरुण पटेल ( B.Sc. B.Ed. द्वितीय वर्ष )तथा दूसरे स्थान पर यतींद्र दास मानिकपुरी ( B.Sc. B.Ed. चतुर्थ वर्ष ) रहे । इस कार्यक्रम का कुशल संचालन सुश्री कविता पटेल (सहायक प्राध्यापक) एवं श्री विवेक देवांगन ( सहायक प्राध्यापक )द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के निर्देशक आदरणीय
श्री महेंद्र चौबे , संचालक श्री विनीत चौबे , प्राचार्या डॉ. नाजिया अहमद, विभागाध्यक्ष डॉ. संध्या पुजारी ,मुख्य सलाहकार डॉ. आभा दुबे , एवं संस्था के समस्त स्टाफ की प्रतिभागिता एवं योगदान सराहनीय रहा।
Today under the aegis of Education Department of Sandipani Academy, Achhoti ( Durg), a “LIFE SKILL DEVELOPMENT PROGRAM” has organized on 17/12/2021, on the topic “How to build self confidence”, Where it was told that at some important situations of life, when our steps start to falter, how we can take any decision easily, If we want to be confident in our life So what should be the attitude of living the life. Childrens supported very well and all the problems faced in daily life were also discussed by them.The conduction of program has done by MR VED PRAKASH TRIPATHI (ASSISTANT PROFESSOR) and MRS SAROJ SHUKLA (HOD D.EL.ED).
And an special thanks to our Honorables DIRENCTOR- MR MAHENDRA CHOUBE SIR, ADMINISTRATOR- MR VINEET CHOUBE SIR, PRINCIPAL- DR NAZIA AHAMAD MADOM, HOD- DR SANDHYA PUJARI MADOM, ADVISOR-DR ABHA DUBEY MADOM And all the participants and staff members of the organization. Thank you so much for making the program successful.
आज दिनांक 15/12/2021 को सांदीपनी एकेडमी के शिक्षा विभाग के B.A bed 2nd year ,3rd year के समस्त विद्यार्थियों के लिए सब्जेक्टिव एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी (समाजशास्त्र) ” एक संदेश समाज के लिए विषय पर लघु नाटिका का आयोजन किया गया जिसमें बीए बीएड सेकंड ईयर के विद्यार्थियों द्वारा संपत्ति का अधिकार विषय पर लघु नाटिका प्रस्तुत किए। जिसके माध्यम से हिंदू उत्तराधिकार संशोधित अधिनियम 1956 के अंतर्गत (पुत्र /पुत्री) को समान अधिकार दिया जाना चाहिए। तथा महिलाओं पर हो रहे कुरीतियों के निवारण का संदेश दिया गया।
B.A bed 3rd year के विद्यार्थियों के द्वारा नशे के सेवन से हो रहे परिवारों का विखंडन, एक सामान्य व्यक्ति के स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ रहा है ,समाज में आपराधिक प्रक्रियाओं में बढ़ोतरी आदि विषयों पर निराकरण हेतु संदेश दिया गया ।
संचालनकर्ता -Ms. Ankita Barwa
फोटोग्राफी- Mr. Vivek kumar Gautam .
अछोटी दुर्ग स्थित सांदीपनी एकेडमी के शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आज दिनांक 10/12/2021 को “मानव अधिकार दिवस ” के अवसर पर डिबेट प्रतियोगिता का किया गया जिसमें मानव अधिकार के पक्ष में ओमप्रकाश ग्रुप और विपक्ष में अनुराग ग्रुप के द्वारा मानव अधिकार से संबंधित बातें रखी गई । पक्ष के द्वारा बताया गया की मानव अधिकार सभी व्यक्ति का अधिकार है जिसमें सभी को समानता , स्वतंत्रता, शिक्षा आदि के लिए समान अधिकार प्राप्त हैं। जबकि विपक्ष के द्वारा बताया गया की मानव अधिकार के होते हुए भी बहुत से क्षेत्र में लोगों को उनका अधिकार नहीं मिल रहा है जैसे – पितृसत्तात्मक परिवार में खासकर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार तथा भेदभाव होते है, शिक्षित युवा बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं जिसके कारण नक्सलवाद और आतंकवाद जैसे गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं इसीलिए सभी को उनके प्रतिभा के अनुसार पूर्ण अधिकार मिलने चाहिए। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में श्री लोकेश देवांगन (सहायक प्राध्यापक ) तथा श्री वेदप्रकाश त्रिपाठी (सहायक प्राध्यापक ) रहे, प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विपक्ष अनुराग ग्रुप तथा दूसरे स्थान पर पक्ष ओमप्रकाश ग्रुप रहे। इस कार्यक्रम का कुशल संचालन सुश्री कविता पटेल (सहायक प्राध्यापक) एवं श्री विवेक देवांगन ( सहायक प्राध्यापक )द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के निर्देशक आदरणीय
श्री महेंद्र चौबे , संचालक श्री विनीत चौबे , प्राचार्या डॉ. नाजिया अहमद, विभागाध्यक्ष डॉ. संध्या पुजारी ,मुख्य सलाहकार डॉ. आभा दुबे , एवं संस्था के समस्त स्टाफ की प्रतिभागिता एवं योगदान सराहनीय रहा।
सांदीपनी एकेडमी अछोटी दुर्ग (छ.ग )के शिक्षा विभाग के द्वारा आज दिनांक 03/12/2021 को ऑफलाइन ” Creativity ” पर Life skill program का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन Mr.Vivek kumar Gautam (सहायक प्राध्यापक) द्वारा किया गया। जिसमें बताया गया कि Creativity mental process है जिसके द्वारा नए – नए ideas & concepts को generate कर सकते है जो हमे दूसरो से अलग बनाता है आदि महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में Mr. Lokesh Dewangan (सहायक प्राध्यापक)द्वारा आभार वयक्त किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के निर्देशक आदरणीय श्री महेंद्र चौबे , संचालक श्री विनीत चौबे , प्राचार्या डॉ. नाजिया अहमद, विभागाध्यक्ष डॉ. संध्या पुजारी ,मुख्य सलाहकार डॉ. आभा दुबे , एवं संस्था के समस्त स्टाफ की प्रतिभागिता एवं योगदान सराहनीय रहा।
अछोटी दुर्ग स्थित सांदीपनी एकेडमी के शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आज दिनांक 02/12/2021 को “राष्ट्रीय पर्यावरण नियंत्रण दिवस ” के अवसर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का किया गया जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित समाज को संदेश देने वाले पोस्टर प्रस्तुत किए एवं ग्राम अछोटी में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया था जिसके तहत गांव के लोगों को नाटक के द्वारा जल ,मिट्टी ,ध्वनि आदि प्रदूषण से होने वाले दुष्प्रभाव और उसके निवारण संबंधित जानकारी प्रस्तुत की गई इस नाटक के द्वारा बताया गया 1984 के भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों के याद में हर वर्ष 2 दिसंबर को राष्ट्रीय पर्यावरण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है । इस दिवस का मुख्य लोगों को प्रदूषण तथा उसके स्वास्थ्य तथा पर्यावरण पर इसके खतरनाक प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया । इस कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री विनोद विनोद साहू (सहायक अध्यापक) सुश्री कविता पटेल (सहायक प्राध्यापक) एवं हेमूलाल साहू(सरपंच )द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के निर्देशक आदरणीय
श्री महेंद्र चौबे , संचालक श्री विनीत चौबे , प्राचार्या डॉ. नाजिया अहमद, आकांक्षा गोटलिब (प्राचार्या नर्सिंग डिपार्टमेंट ) विभागाध्यक्ष डॉ. संध्या पुजारी ,मुख्य सलाहकार डॉ. आभा दुबे , एवं संस्था के समस्त स्टाफ की प्रतिभागिता एवं योगदान सराहनीय रहा।
अछोटी दुर्ग स्थित सांदीपनी एकेडमी के शिक्षा विभाग एवं नर्सिंग विभाग के तत्वावधान में आज दिनांक 01/12/2021 को “विश्व एड्स दिवस”के अवसर पर एड्स के प्रति जागरूकता रैली शासकीय विद्यालय मुरमुंदा से मुरमुंदा हेल्थ सेंटर तक निकाली गयी। महाविद्यालय में रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी कला के माध्यम से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया साथ ही ग्रंन्थायल में पुस्तक एवं पत्र पत्रिकाओ की प्रदर्शनी लगाई गयी थी । रैली कार्यक्रम का कुशल संचालन Miss Minakshi Panchal (सहायक प्राध्यापक), Mr. Vivek Gautam (सहायक प्राध्यापक) एवं नर्सिंग विभाग के सदस्य Mr. Salic Rahuman, Mr. Vikas Kumar तथा अन्य सदस्यों द्वारा किया गया । रंगोली प्रतियोगिता के कार्यक्रम का कुशल संचालन मीनाक्षी पांचाल (सहायक प्राध्यापक) विवेक गौतम (सहायक अध्यापक) तथा शिक्षा विभाग के समस्त प्राध्यापकगण द्वारा किया गया जिसमें वेद प्रकाश त्रिपाठी (सहायक अध्यापक ) ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के निर्देशक आदरणीय
श्री महेंद्र चौबे , संचालक श्री विनीत चौबे , प्राचार्या डॉ. नाजिया अहमद, आकांक्षा गोटलिब (प्राचार्या नर्सिंग डिपार्टमेंट )विभागाध्यक्ष डॉ. संध्या पुजारी ,मुख्य सलाहकार डॉ. आभा दुबे , एवं संस्था के समस्त स्टाफ की प्रतिभागिता एवं योगदान सराहनीय रहा।
Subjective co-curricular activity organized by chemistry department on 30.09.2021 at 3:40 PM onwards. Give to present Covid Pandemic situation following preparations was done by students:-
(1) Sanitizer Preparation
(2) Paper Soap Preparation
सांदीपनी एकेडमी अछोटी दुर्ग (छ.ग )के शिक्षा विभाग के द्वारा दिनांक 26/11/2021 को “राष्ट्रीय संविधान दिवस ” के उपलक्ष्य में 27/11/21 को ऑफलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। जिसमे विद्यार्थियो ने भाग लेकर संविधान के महत्व को निबंध के माध्यम से बताया । इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप मे Mr. Vinod Sahu( सहायक प्राध्यापक) , Ms. Vidya Chandrakar ( सहायक प्राध्यापक) रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कवितांजलि वर्मा ( B.Ed.3 rd sem.), द्वितीय स्थान पर Vijay kumar (B.Sc.B.Ed. 4 th year) रहे।
अछोटी दुर्ग स्थित सांदीपनी एकेडमी के शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आज दिनांक 11/12/2021को “Building Positive Relationship With Others ” विषय पर लाइफ स्किल प्रोग्राम का आयोजन किया गया था । जिसके तहत बताया गया कि महाविद्यालय में शिक्षक एवं विद्यार्थियों के बीच सकारात्मक संबंध होना चाहिए हमारे भारतीय समाज में शिक्षक का दर्जा हमेशा पूजनीय रहा है ।शिक्षक को ही समाज की आधारशिला माना गया है वहीं एक शिक्षक को समाज में सफल शिक्षक का दर्जा उसके छात्र की सफलता के जरिए ही मिलता है शिक्षक और छात्र का अनमोल रिश्ते तभी बनते हैं जब एक अच्छा शिक्षक हमेशा अपने छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ संसारीक ज्ञान भी देता है एवं छात्र की क्षमताओं को पहचानता है छात्र से बड़ी अपेक्षाएं रखते हैं ,शिक्षक एवं छात्र के मध्य खुला संवाद होना चाहिए अधिकतर छात्र अपने शिक्षक को ही अपना रोल मॉडल मानते हैं ऐसे में शिक्षक की भी पूरी जिम्मेदारी होती है, कि वह अपने छात्र के उस विश्वास को कायम रखें इस प्रकार से विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।इस कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री विवेक गौतम (सहायक प्राध्यापक) श्री विवेक देवांगन (सहायक प्राध्यापक) के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के निर्देशक आदरणीय
श्री महेंद्र चौबे , संचालक श्री विनीत चौबे , प्राचार्या डॉ. नाजिया अहमद, विभागाध्यक्ष डॉ. संध्या पुजारी ,मुख्य सलाहकार डॉ. आभा दुबे , श्री लोकेश देवांगन (सहायक प्राध्यापक )एवं संस्था के समस्त स्टाफ की प्रतिभागिता एवं योगदान सराहनीय रहा।